Date & fees
सीखने की स्वतंत्राता आईएसडीई का मुख्य लक्ष्य ‘शिक्षा वंचितों तक शिक्षा पहुँचाना’’ है। आईएसडीई सीखने की स्वतंत्राता के सिद्वांत का पालन करता है, अर्थात् क्या सीखना है, कब सीखना है, कैसे सीखना है और कब परीक्षा में बैठना है, आदि का निर्णय शिक्षार्थी द्वारा किया जाता है। समय, स्थान और सीखने की गति का कोई बंधन नहीं है।
आईएसडीई की परीक्षाएँ वर्ष में दो बार अप्रैल-मई और अक्तूबर-नवंबर में आयोजित की जाती है I परीक्षा में बैठने के लिए शिक्षार्थी को संबंधित निर्दिष्ट तिथियों पर परीक्षा फॉर्म भर कर पंजीकरण कराना होगा तथा नियमानुसार निर्धरित तिथियों पर परीक्षा शुल्क जमा करना होगा I
1- अप्रैल-मई परीक्षाओं के लिए, नवंबर/ दिसंबर
2- नवंबर - दिसंबर परीक्षाओं के लिए, फरवरी /मार्च में आन लाईन प्रवेष चालू रहेगा ।
How to Pay the Fee - Fees for On-line Admission
- The fee can be deposited On-line through Credit Card (Master or VISA)/Net Banking.